श्री कृष्ण की ये बात सुन ली तो जीवन बदल जाएगा 🙏💙#radhe#krishna #radhekrishna#krishnaradhe #ytshort

श्री कृष्ण की ये बात सुन ली तो जीवन बदल जाएगा 🙏💙#radhe#krishna #radhekrishna#krishnaradhe #ytshort

श्री कृष्ण केवल एक नाम नहीं हैं, श्री कृष्ण एक अनुभव हैं… एक ऐसा सत्य, जो हर टूटे दिल को जोड़ देता है, हर भटके हुए मन को सही रास्ता दिखाता है 🙏💙 जब जीवन में दुःख आता है, जब अपने ही साथ छोड़ देते हैं, जब रास्ता समझ नहीं आता, तब श्री कृष्ण की एक बात पूरी ज़िंदगी बदलने की ताक़त रखती है 🦚✨ श्री कृष्ण कहते हैं — “मनुष्य अपने साथ केवल कर्म लेकर आता है और कर्म लेकर ही जाता है।” इसलिए जो मिला है, उसमें संतोष रखो और जो छिन गया, उसके लिए रोओ मत 🙏 इस वीडियो के माध्यम से हम श्री कृष्ण के उन्हीं अमूल्य वचनों को आपके हृदय तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं 💫 श्री कृष्ण हमें सिखाते हैं कि— 🔹 प्रेम करो लेकिन आसक्ति मत रखो 🔹 कर्म करो लेकिन फल की चिंता मत करो 🔹 सत्य के साथ चलो, चाहे रास्ता कठिन क्यों न हो 🔹 अहंकार छोड़ो, क्योंकि वही पतन का कारण है आज के इस कलियुग में जहाँ हर इंसान तनाव, डर और भ्रम में जी रहा है, वहाँ श्री कृष्ण की भक्ति मन को शांति और आत्मा को बल देती है 🙏 जब भी आपको लगे कि आप अकेले हैं… कोई समझने वाला नहीं है… तो एक बार श्री कृष्ण को याद कर लेना 💙 वे नज़र नहीं आएँगे, लेकिन आपको संभाल ज़रूर लेंगे 🦚 यह वीडियो उन सभी के लिए है— जो टूट चुके हैं जो हार मानने वाले हैं जो जीवन से निराश हो चुके हैं श्री कृष्ण कहते हैं — “जो होना था, वो हो चुका जो हो रहा है, वो हो रहा है और जो होगा, वो भी अच्छे के लिए होगा।” बस विश्वास रखो 🙏 क्योंकि जहाँ विश्वास है वहीं श्री कृष्ण हैं 💙 अगर यह वीडियो आपके मन को शांति दे, आपके चेहरे पर मुस्कान लाए, या आपके दिल को छू जाए— तो इसे अपने दोस्तों, परिवार और उन लोगों के साथ ज़रूर साझा करें जिन्हें आज शांति की ज़रूरत है 🌸 जय श्री कृष्ण 🙏🦚 राधे राधे 💙