क्या हमारी ज़िंदगी में कुछ लोग सिर्फ हमें रुलाने के लिए आते हैं? क्या माता-पिता, प्रेमी या बच्चे भी हमारे कर्मों के कारण ही हमारे जीवन में आते हैं? बार-बार धोखा क्यों मिलता है? क्या ये भी कर्मों का फल है? जब कोई अपना ही दुख देता है, तो हमें क्या करना चाहिए? क्या ये सब हमारे पिछले जन्मों से जुड़े कर्मिक रिश्ते (Karmic Relationships) हैं?क्या छोटे बच्चों के साथ कुछ गलत होना भी उनके कर्मों से जुड़ा होता है? स बहुत ही खास Podcast में हमारे साथ मौजूद हैं Kavyal Hathi Sedani - Lightworker & Psycho Spiritual Healer जिनका कहना है Trauma हमें याद दिलाता है हमारा Soul Purpose क्या हर इंसान जिससे हम मिलते हैं, पहले से हमारे जीवन में तय होता है? कर्मिक ऋण (Karmic Debt) क्या होता है? और ये कैसे चुकाया जाता है? क्या हमारे पालतू जानवर (Pets) भी हमारे साथ कर्मिक रिश्ते में होते हैं? क्या सच में जब हमें कोई समस्या आती है, तो हमारा पालतू जानवर उसे अपने ऊपर ले लेता है? अगर कोई रिश्ता बहुत तकलीफ दे रहा हो, तो उससे निकलना सही होता है या उसे निभाना? क्या किसी इंसान से मिलना सिर्फ संयोग होता है या कोई पुराना रिश्ता? Speaking Tree Website - https://navbharattimes.indiatimes.com... Whatsapp Channel- https://whatsapp.com/channel/0029VaBI... Video Website - https://timesxphindi.indiatimes.com/s... Subscribe Now - https://www.youtube.com/c/speakingtre... Facebook Page - / speakingtreehindi Facebook Page - / speakingtree Instagram Page - / speakingtree_official Twitter Page - / speakingtree