गिलहरी द्वारा प्रभु श्री राम की सेवा, भजन गायक श्री सतीश संदीप त्रिपाठी, भाग्यनगर, (हैदराबाद)

गिलहरी द्वारा प्रभु श्री राम की सेवा, भजन गायक श्री सतीश संदीप त्रिपाठी, भाग्यनगर, (हैदराबाद)

सिर्फ आस्था नहीं असलियत में है रामसेतु, देखिए ये 4 सबूत स्पेशल डेस्क: मोदी सरकार ने करोड़ों भारतीयों की भावनाओं की कद्र करते हुए सुप्रीम में कहा है कि राम सेतु से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी, बल्कि वैकल्पिक रास्ते की तलाश की जाएगी।  यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ शिपिंग ने हलफनामा दायर किया और सेतुसमुद्रम नहर परियोजना के खिलाफ दायर याचिका को खत्म करने की अपील की। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ही इस प्रोजेक्ट के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। सिर्फ आस्था नहीं है राम सेतु...   क्या है सेतु समुद्रम प्रोजेक्ट? यूपीए सरकार के वक्त 2005 में इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया था। शुरुआत में इस प्रोजेक्ट की लागत करीब ढाई हजार करोड़ थी, जो कि अब 4 हजार करोड़ तक बढ़ गई है। इसके तहत बड़े जहाजों के आने-जाने के लिए करीब 83 किलोमीटर लंबे दो चैनल बनाए जाने थे। इसके जरिए जहाजों के आने-जाने में लगने वाला वक्त 30 घंटे तक कम हो जाएगा। इन चैनल्स में से एक राम सेतु जिसे एडम्स ब्रिज भी कहा जाता है, से गुजरना था। अभी श्रीलंका और भारत के बीच इस रास्ते पर समुद्र की गहराई कम होने की वजह से जहाजों को लंबे रास्ते से जाना पड़ता है।     कहां है राम सेतु ?  भारत के दक्षिणपूर्व में रामेश्वरम और श्रीलंका के पूर्वोत्तर में मन्नार द्वीप के बीच चूने की उथली चट्टानों की चेन है, इसे भारत में रामसेतु और दुनिया में एडम्स ब्रिज (आदम का पुल) के नाम से जाना जाता है। इस पुल की लंबाई करीब 30 मील (48 किमी) है। यह ढांचा मन्नार की खाड़ी और पॉक स्ट्रेट को एक दूसरे से अलग करता है।      राम सेतु को लेकर क्या है मान्यता ? -हिंदू मान्यताओं के मुताबिक ये ढांचा रामायण में वर्णित वो पुल है जिसे भगवान राम ने लंका पर चढ़ाई के लिए बनाया था। कहा जाता है कि  राम की सेना में नल और नील नाम के दो वारन थे, जिन्होंने इस पुल का निर्माण किया था   सिर्फ आस्था नहीं है राम सेतु  बाल्मिकी रामायण में रामसेतु का जिक्र है। रामायण के अनुसार भगवान राम सीता को लेने के लिए लंका जा रहे थे, बीच में समुद्र था, तब राम की वानर सेना ने पानी में पत्थर डाल-डालकर राम सेतु का निर्माण किया।        इतिहासकार और पुरातत्वविदों के मुताबिक- इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कोरल और सिलिका पत्थर जब गरम होता है तो उसमें हवा कैद हो जाती है जिससे वो हल्का हो जाता है और तैरने लगता है. ऐसे पत्थर को चुनकर ये पुल बनाया गया। इतिहासकारों की मानें तो साल 1480 में आए एक तूफान में ये पुल काफी टूट गया. उससे पहले तक भारत और श्रीलंका के बीच लोग पैदल और वाहन के जरिए इस पुल का इस्तेमाल करते रहे थे।   अमेरिका के साइंस चैनल ने तथ्यों के साथ ये दावा किया है कि भारत और श्रीलंका के बीच मौजूद रामसेतु प्राकृतिक नहीं बल्कि मानव निर्मित है यानी इसे किसी इंसान ने बनाया था. अमेरिका के वैज्ञानिकों को इस बात के प्रमाण मिले हैं कि रामसेतु के पत्थर करीब 7000 साल पुराने हैं। =========================== कितना लंबा है राम सेतु वैसे इस पुल की लंबाई को लेकर भी कई तर्क हैं. साइंस से जुड़े लोगों की रिसर्च में पता चला है कि यह पुल 35 किलोमीटर से 48 किलोमीटर के बीच का है. दरअसल, हर रिसर्च में अलग दावा किया गया है. हालांकि, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये पुल काफी ज्यादा लंबा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह पुल 100 योजन लंबा है. अगर योजन के हिसाब से बात करें तो एक योजना में 8 किलोमीटर होता है जबकि कुछ लोग इसे 12 किलोमीटर का बताते हैं. ऐसे में धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से यह पुल 800 किलोमीटर से भी लंबा है. बता दें कि पहले लंबाई के लिए योजन का ही इस्तेमाल किया था. जैसे आपने हनुमान चालीसा में भी एक लाइन पढ़ी होगी ‘जुग सहस्त्र जोजन पर भानू, लील्यो ताहि मधुर फल जानू.’ ये लाइन भी हनुमान जी के सूर्य को मुंह में लेने वाली कहानी में दूरी के लिए लिखी गई है. ऐसे में योजन के आधार पर लंका तक की दूरी भी मापी गई थी. अगर मान्यताओं के हिसाब से देखें तो बताया जाता है कि यह पुल 5 दिन में बनकर तैयार हो गया था. कहा जाता है कि पहले दिन 14 योजन, दूसरे दिन 20 योजन, तीसरे दिन 21 योजन, चौथे दिन 22 योजन और पांचवें दिन 23 योजन का कार्य पूरा किया गया था. ऐसे में करीब 100 योजन का काम 5 दिन में पूरा कर लिया गया था. प्रस्तुतकर्ता - श्री राम चरित मानस संगम, भाग्यनगर, (हैदराबाद) श्री हनुमान मंदिर, कालवागड्डा, शमशेरगंज, हैदराबाद #SATISHTRIPATHIBHAJAN    / satishtripathibhajan   Kanhaiya Mittal Shri Ram Mandir Surabhi chaturvedi Richa Sharma Hanuman Bhakt Mandal Lakhbir Singh Lakha #LiveBhaktiSangeet #SurbhiChaturvedi #KhatuShyamBhajan #narendramodi #narendra_modi #yogi_adityanath #yogiadityanath #yogiaditynath #prembhushanji #bageshwardhamsarkar Song Bhajan Betiyan Heart Touching Shyam Bhajan New Shyam Bhajan Most Popular Shyam Bhajan Balaji Bhajan More Information Please Subscribe Please Like and Subscribe our channel