गलती मत करना! Zero Oil दही–सूजी का नाश्ता ऐसा बनेगा 😲 | 5 Min Dahi Suji Breakfast Recipe

गलती मत करना! Zero Oil दही–सूजी का नाश्ता ऐसा बनेगा 😲 | 5 Min Dahi Suji Breakfast Recipe

गलती मत करना! Zero Oil दही–सूजी का नाश्ता ऐसा बनेगा 😲 | 5 Min Dahi Suji Breakfast Recipe अगर आप बिना तेल का, सॉफ्ट–नरम और हल्का-फुल्का नाश्ता ढूंढ रहे हैं तो ये दही–सूजी की रेसिपी आपके लिए परफेक्ट है 😍 इस वीडियो में मैंने बताया है 1 कप सूजी से Zero Oil नाश्ता बनाने का वो तरीका, जिसे लोग अक्सर गलत कर देते हैं 🤔 👉 ना तला हुआ 👉 ना ज्यादा मेहनत 👉 सिर्फ 5 मिनट में तैयार 👉 डाइट और हेल्दी ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट एक छोटी-सी गलती नाश्ते को सख्त बना सकती है, इसलिए वीडियो पूरा ज़रूर देखिए 👀 🥣 Ingredients (सामग्री) 1 कप सूजी (Semolina) ½ कप ताज़ा दही ½ कप पानी (ज़रूरत अनुसार) 1 छोटी प्याज़ (बारीक कटी) 1 हरी मिर्च (बारीक कटी) 1 छोटा चम्मच अदरक (कद्दूकस) नमक स्वाद अनुसार ½ छोटा चम्मच ईनो / फ्रूट सॉल्ट हरा धनिया (वैकल्पिक) 👩‍🍳 Recipe | बनाने की विधि 1️⃣ एक बाउल में सूजी और दही डालकर अच्छे से मिक्स करें 2️⃣ थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर स्मूद बैटर बना लें 3️⃣ इसमें प्याज़, हरी मिर्च, अदरक, नमक और हल्दी मिलाएँ 4️⃣ बैटर को 2–3 मिनट के लिए rest दें 5️⃣ अब अंत में ईनो डालकर हल्के हाथ से मिलाएँ 6️⃣ बिना तेल की नॉन-स्टिक पैन या स्टीमर में डालें 7️⃣ ढककर मीडियम फ्लेम पर 4–5 मिनट पकाएँ 8️⃣ तैयार है Zero Oil, सॉफ्ट दही–सूजी का नाश्ता 😍 ⚠️ Important Tips (गलती मत करना) ❌ बैटर बहुत गाढ़ा न रखें ❌ ईनो पहले से न डालें ❌ तेज़ आंच पर न पकाएँ ❤️ Serve With हरी चटनी टमाटर की चटनी दही suji ka nashta, dahi suji recipe, zero oil breakfast, 5 min breakfast recipe, healthy suji recipe, instant breakfast, diet breakfast, soft suji nashta