E-labharthi kyc Kya hai ? #eलाभार्थी #kyc https://elabharthi.bih.nic.in/Link1/P... https://elabharthi.bih.nic.in/Link1/P... https://elabharthi.bih.nic.in/Link1/ बिहार के जितने भी पेंशन धारी हैं चाहे वह बिरधा पेंशन लेते हो या फिर विकलांग पेंशन लेते हो या फिर विधवा पेंशन लेते हो किसी भी तरह का पेंशन लेते हो उनको जीवन प्रमाण पत्र देना पड़ता है उस जीवन प्रमाण पत्र को ई लाभार्थी के साइड पर जाकर के ऑनलाइन सबमिट करना पड़ता है ताकि जो भी पेंशन धारी अपना पेंशन लेते हो उनको मालूम चल सके कि वह पेंशन धारी जीवित है या फिर मृत हो गया है पेंशन धारी को जीवित रहने का प्रमाण पत्र देने के लिए Elabharthi kyc करना पड़ता है इसे ही Elabharthi kyc किसे कहा जाता है Vidhwa Pension Kyc,bihar pension kyc Elabharthi kyc कौन कौन लोग करा सकते है ? Elabharthi में kyc सिर्फ वही लोग करा सकते है, जो पेंशन धारी हैं किसी भी तरह का पेंशन लेते हो सिर्फ वही लोग Elabharthi पर kyc करा सकते हैं इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा| Bihar Elabharthi EKYC Kyc का एक लिस्ट बनाया गया है जिनका भी इस लिस्ट में नाम होगा सिर्फ वही लोग Kyc करा सकते हैं लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए नीचे दिए गए लिस्ट वाले बटन पर क्लिक करें http://164.100.251.14/Public/SubmittedJeevanPramanBeneficiaryList.aspx वृद्धावस्था पेंशन के Kyc का पता लगाने के लिए, मेरा e-KYC किया गया है या नहीं, इसके लिए पहले आपको अपना सीएससी आईडी पासवर्ड लॉगइन करके फिर से सर्च प्लेस पर आना होगा और फिर आधार नंबर या फिर अकाउंट नंबर डालकर सर्च करें और अपने डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन को सर्च करने के बाद और नीचे दी गई तारीख अगले साल सो रही है तो मान लीजिए कि आपकी बिरधा पेंशन Kyc सफलतापूर्वक सबमिट हो गई है। जीवन प्रमाणीकरण के लिए आप दो प्रकार से आवेदन कर सकते है |bridha pension ekyc इसके लिए आप अपने प्रखंड कार्यालय में लाभुक का जीवन प्रमाणीकरण निशुल्क होता है स्वेच्छापूर्वक लाभुक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर भी जीवन प्रमाणीकरण करवा सकते है | परन्तु इसके लिए उन्हें रूपये 5/- का शुल्क देना होगा |