राज्य सभा खुशखबरी- आंगनवाड़ी व आशा वर्कर्स का मानदेय डबल | Asha Anganwadi Workers Salary News Today सोनिया गांधी ने की आंगनवाड़ी-आशा कर्मियों का मानदेय बढ़ाने की मांग नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने मंगलवार को राज्यसभा में महिलाओं की अग्रिम पंक्ति की कार्यकर्ताओं की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए आशा और आंगनवाड़ी कर्मियों के मानदेय में केंद्र सरकार के योगदान को दोगुना करने की मांग की। उन्होंने एकीकृत बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) के तहत करीब तीन लाख रिक्त पदों को जल्द भरने पर जोर दिया। शून्यकाल के दौरान मुद्दा उठाते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सामुदायिक संसाधन व्यक्ति सार्वजनिक सेवा वितरण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।