Uttarakhand News today:  खटीमा में युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा । Khatima

Uttarakhand News today: खटीमा में युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा । Khatima

Uttarakhand News: खटीमा में युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा । Khatima उत्तराखंड के खटीमा में एक युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने हमलावरों की दुकान में आग लगा दी। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तनाव को देखते हुए प्रशासन ने धारा 163 लागू किया है। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। #BreakingNews​ #UttarakhandNews​ #KhatimaViolence​ #MurderInKhatima​, #PublicOutrage​ #UttarakhandUpdate​ #LawAndOrder​ #ProtestAfterMurder​