जब बनाओगे इस तरह से चाकून्दर की सब्जी तो आलू, मटर, गोभी भी फीके लगने लगेंगे | #bhukkad23 #recipe #viral #food #vegrecipe #चाकून्दर #beetroot #beetrootrecipe #चाकून्दरसाब्जी #beetrootasanrecipe #beetrootpratha #चाकून्दरपराठा नमस्कार हम हमारे चैनल bhukkad 23 पर वेज रेसिपीज बनाते हैं हम आसान सा तरीका बनाने का आप लोगों से शेयर करते हैं जिसको कोई भी आसानी से बना सकता है जो हम तरीका आप लोगों से शेयर करते हैं आज की रेसिपी चुकंदर का सब्जी है सबसे पहले हम लोग 500 ग्राम चकुंदर ले लेंगे और उनको चलकर धोकर छोटे-छोटे साइज में काट लेंगे दो बड़े साइज के टमाटर लेंगे उनका भी छिलका उतार कर रख लेंगे बड़े साइज का प्याज चलकर ले लेंगे और उसको छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर ले लेंगे आधा कटोरी मटर लेंगे 4 से 5 हरी मिर्च 1 इंच अदरक का टुकड़ा उनको भी छोटा-छोटा काट कर ले लेंगे तड़का लगाने के लिए एक बड़ा चमचा तेल लेंगे मैं एक चम्मच जीरा एक चुटकी हींग अदरक कटा हुआ हरी मिर्च और फिर उसके बाद प्याज डालकर अच्छे से भून लेंगे प्याज भूल जाने के बाद उसमें टमाटर ऐड करेंगे और जब टमाटर अच्छे से भून जाएंगे तो एक-एक करके जो हमने सब्जियां लिए सारी उसमें ऐड कर देंगे और उनको भी अच्छे से भून लेंगे उसमें एक चम्मच नमक एक मछली आधा चम्मच लाल मिर्च एक चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च एक चम्मच धनिया सारी चीज डालकर अच्छे से भून लेंगे मसाले भून जाने पर फिर उसमें चुकंदर डाल देंगे जो हमने छोटे-छोटे साइज में काट कर ली है और उसकी 5 मिनट के लिए ढककर छोड़ देंगे मीडियम गैस पर 5 मिनट बाद फिर उसको अच्छे से चला लेंगे 1 से 2 मिनट के लिए और फिर थोड़ा सा गरम मसाला और हरा धनिया डालकर सर्व करेंगे पराठा बनाने के लिए रेसिपी एक चमचा भर के सब्जी लेंगे और उसको किसी मैसेज की हेल्प से अच्छे से मैच कर लेंगे और उसको मैच करने के बाद उसमें थोड़ा सा ओरिगैनो डालेंगे फिर दो एक आकार की रोटियां बना लेंगे फिर उनमें अच्छे से जो हमने बीटरूट की फीलिंग तैयार की है चारों तरफ से फ्लेट हुए ले लेंगे और दोनों रोते को इक्वल साइज से चारों तरफ से कोने दबाते हुए गोल-गोल राउंड में उनका पराठा बेलकर ले लेंगे के को तवे पर डालकर फिर उसमें अच्छे से घी या तेल लगाते हुए से कर लेंगे और उसको क्रिस्पी होने तक अरते पलटते हुए सीख लेना है और हमारा बहुत ही क्रिस्पी सब बढ़िया पराठा बनाकर तैयार हो जाता है जो बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद आता है बच्चे उसको खूब अच्छे से इंजॉय करते हैं धन्यवाद • बिना दूध बिना मावे के बनाये चाकून्दर का हल... • HelthySnacks, Low Calorie,High protine Hel... • काले चने और बहुत सारी सब्जिओ से बनाये हेल्... / t-_द्जिव्स्लधक्सक beetroot bhaji recipe beetroot bhaji recipe in मराठी beetroot bhaji recipe in मराठी beetroot bhaji recipe in मराठी beetroot bhaji recipe in मराठी beetroot bhaji recipe in marathi beetroot recipes Beetroot bhaji beetroot sabzi beetroot recipes in marathi beetroot sabzi for chapati beetroot sabzi recipe beetroot sabzi with coconut how to cook beetroot sabzi beetroot sabji beetroot curry beetroot sabji recipe indian beetroot sabji how to make beetroot curry chukandar food recipes chukandar recipe in hindi beetroot curry vahrehvah pakistani food chukandar