🎵Dekha haii pahli bar sajan ki aakho me pyar | #lovelysong9783 #love #djremix 🎶 Song: Dekha Hai Pehli Baar 🎥 Movie: Saajan 🎤 Singers: Alka Yagnik & S. P. Balasubrahmanyam 🎼 Music Director: Nadeem-Shravan 🖋️ Lyricist: Sameer 🎬 Director: Lawrence D'Souza 🌟 Producer: Sudhakar Bokade 🌠 Star Cast: Sanjay Dutt, Madhuri Dixit, Salman Khan, Lakshmikant Berde, Kader Khan, Reema Lagoo, Pankaj Udhas #alkayagnik #hindisong #salmankhan #madhuri Lyrics: देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को करार दिलबर तुझे मिलने को कब से था मैं बेकरार अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को करार देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को करार पलकें झुकाऊँ, तुझे दिल में बसाऊँ अब बिन तेरे मैं तो कहीं चैन ना पाऊँ पलकें झुकाऊँ, तुझे दिल में बसाऊँ अब बिन तेरे मैं तो कहीं चैन ना पाऊँ तू मेरा जिगर है, तू मेरी नज़र है तू मेरी आरजू, तू मेरा हमसफ़र है देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को करार मेरी अदाएं, ये मेरी जवानी बस तेरे लिए है ये मेरी जिंदगानी मेरी अदाएं, ये मेरी जवानी बस तेरे लिए है ये मेरी जिंदगानी तू मेरी ग़ज़ल है, तू मेरा तराना आ तेरी धड़कनों पे लिख दूँ दिल का फ़साना देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार देखा है पहली बार जानम की आँखों में प्यार अब जा के आया मेरे, बेचैन दिल को करार दिलबर तुझे मिलने को कब से थी मैं बेकरार अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को करार देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार