Radha Gori Gori (Lyrical Video) | राधा गोरी गोरी  |  Indresh Upadhyay | B Praak | Kripa Records

Radha Gori Gori (Lyrical Video) | राधा गोरी गोरी | Indresh Upadhyay | B Praak | Kripa Records

🙏 हमारे भक्ति चैनल में आपका हार्दिक स्वागत है 🙏 इस चैनल पर आपको मिलेंगे ✨ मधुर भजन ✨ प्रभु की भक्ति से भरे गीत ✨ मन को शांति देने वाले सत्संग भजन ✨ सुबह-शाम सुनने योग्य आध्यात्मिक भक्ति संगीत 🔔 आप सभी भक्तों से विनम्र अनुरोध है कि हमारे चैनल को Subscribe करें, भजनों का आनंद लें और इन्हें अपने परिवार व अन्य भक्तों के साथ Share करें। यदि भजन आपको पसंद आएँ तो Like करना न भूलें। 🌸 भक्ति से जुड़ें, शांति पाएं और प्रभु का नाम सदा स्मरण करें 🌸 जय श्री राम 🙏 | जय माता दी 🌺 | हर हर महादेव 🔱 Lyrics: कर के इशारों बुलाए गई रे कर के इशारों बुलाए गई रे बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी कजरारी अँखियाँ, मुस्कान चितचोरी बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी जय श्री राधे… जय श्री राधे… मोर मुकुट वाला समझ न पाए दिल की भाषा कौन सिखाए बिन बोले ही बात कहे नैनों से ही श्याम चुराए मधुर हँसी से बाँध लियो रे मधुर हँसी से बाँध लियो रे बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी जय श्री राधे… रंग बिरंगी चुनर ओढ़े चाँद भी शर्मा जाए देखे पायल बोले छन छन छन सुर में बँधे ब्रज के रस्ते मन मोहन को रिझाए गई रे मन मोहन को रिझाए गई रे बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी जय श्री राधे… जो ना जाने प्रेम की रीत वो क्या जाने राधा प्रीत श्याम भी झुक जाए जहाँ राधा नाम वही संगीत श्याम के दिल पे छाए गई रे श्याम के दिल पे छाए गई रे बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी जय श्री राधे… इशारा छोटा, असर गहरा राधा बिना अधूरा पहरा बृज की गली, प्रेम की डोरी बँध गया कान्हा, हार गया श्यामा की छोरी सखी सहेली बोले हस के राधा रानी सब से बस के कान्हा तो अब लौट न पाए बरसाने में बस जाए रस के लीला रचाए गई रे लीला रचाए गई रे बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी जय श्री राधे… जय श्री राधे… जय श्री राधे…