Aaj ki Taaja Khabar : आज की बड़ी खबरें | Bihar News | CM Nitish Yatra Muzaffarpur | Tejashwi Yadav | Vasant Panchmi 2026 #live #cmnitishkumar #tejashwiyadav #vasantpanchami #biharnews #jharkhandnews #topnews #samriddhiyatra #bignews #todaynews #patnaneetstudentdeath #pappuyadav #Muzaffarpur बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचे और मुजफ्फरपुर को उन्होंने 850 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. मुजफ्फरपुर के अहियापुर के बाजार समिति में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 194 करोड़ की 89 योजनाओं का शिलान्यास, 212 करोड़ की 47 योजनाओं का उद्घाटन तथा 447 करोड़ की 36 योजनाओं का कार्यारंभ किया. वहीं मंच से सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 7 निश्चय 3 के तहत मुजफ्फरपुर मे अनेक काम किये जाएगे... जिले में रोजगार के लिए 7 लाख 67 हजार जीविका दीदियों को 10 हजार की राशि मिल चुकी हैं... और केंद्र के सहयोग से बिहार का चौतरफा विकास हो रहा है... बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती की गई है. मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव को अब Z श्रेणी की जगह Y+ कर दी गयी है. बता दें, गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार बिहार के कुछ नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है, जबकि कुछ की सुरक्षा में कटौती और कुछ नेताओं की सुरक्षा पूरी तरह हटा ली गई है. नितिन नवीन, ललन सिंह, संजय सरावगी और मंगल पांडे को Z श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है....इस फैसले के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं...तेजस्वी की सुरक्षा कम करने पर आरजेडी नेताओं में नाराजगी है....आरजेडी ने कहा है कि बदले की भावना यह की जा रही है.... विपक्ष का काम ही सवाल उठना है पर सत्ता पक्ष के लोग इसे दुश्मन मान लेते हैं... बिहार कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर...बिहार की सियासत में हलचल तेज़ हो गई है। कांग्रेस पार्टी में बड़ी टूट की अटकलें ज़ोर पकड़ रही हैं।सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस के कुछ विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क में बताए जा रहे हैं। चर्चा है कि कांग्रेस के सभी 6 विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं, जिससे बिहार कांग्रेस में बड़ा राजनीतिक भूचाल आ सकता है।इन अटकलों के बीच दिल्ली में हलचल तेज़ हो गई है.... हालात की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बड़ी बैठक बुलाई है... बिहार काँग्रेस में बड़ी टूट की अटकलें फिर तेज.. सूत्रों के हवाले से खबर.. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क में कुछ विधायक.. आज शाम राहुल गाँधी ने बुलाई अहम बैठक... जम्मू-कश्मीर के डोडा में बिहार के लाल नायक हरि राम कुंवर शहीद.. कल खाई में सेना की गाड़ी गिरने से हुआ था हादसा.. 10 जवानों के गई थी जान... बिहार-झारखंड के साथ देशभर में बसंत पंचमी की धूम... विद्यादाता माँ सरस्वती की हो रही आराधना.., प्रधानमंत्री मोदी और CM नीतीश कुमार ने भी दी शुभकामनाएँ... बसंत पंचमी पर पवित्र गंगा स्नान जारी... प्रयागराज, वाराणसी, हरिद्वार समेत अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर भक्तों का लगा तांता....संगम में सुबह से डुबकी लगा रहे श्रद्धालु... बिहार में विधानसभा में धूमधाम से की गई सरस्वती पूजा... स्पीकर प्रेम कुमार और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की पूजा... बिहार में कड़ाके की ठंड और कोहरे का दौर समाप्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 29 जनवरी तक आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिलेगी. दिन का तापमान 28°C तक पहुंचने से बसंत की आहट महसूस होने लगी है. फिलहाल बारिश या शीत लहर की कोई संभावना नहीं है, जिससे जनजीवन सामान्य हो गया है... बिहार और झारखंड के ताज़ा ख़बरों के लिए देखते रहिए News18 Bihar/Jharkhand #news18biharjharkhand #latestnews #BiharJharkhandnews For all the latest news from Bihar and Jharkhand, keep watching News18 Bihar Jharkhand LIVE TV on YouTube. About: News18 Bihar Jharkhand is one of most watched Hindi Regional News channel. Here you can watch hindi news, breaking news, politics news, latest news, entertainment news, tech news, auto news, lifestyle news, local news, regional news, district news & more. भारत का एक मात्र भरोसेमंद और लोकप्रिय न्यूज़ चैनल है। यह चैनल नेटवर्क १८ का हिस्सा है। यह चैनल Bihar & Jharkhand के सभी क्षेत्रीय खबरों के साथ साथ सरकार, राजनीति, पर्यावरण , खेल-कूद से जुड़ी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खबरें प्रसारित करता है| Subscribe to our channel for latest news updates: http://bit.ly/1qCxCUe Website: https://bit.ly/2DXNi2I Like Us: / news18bihar / news18jharkhand Follow Us: / news18bihar / news18jharkhand News18 Mobile App - https://onelink.to/desc-youtube