सफला एकादशी 2025: 15 दिसंबर को रखें व्रत, ये 5 गलतियाँ भूलकर भी न करें वरना पाप लगेगा! पूजा विधि, भोग और उपाय #SafalaEkadashi #Ekadashi2025 #VishnuPuja #एकादशीव्रत #सफलाएकादशी प्रिय भक्तों, साल की सबसे पुण्यदायी एकादशियों में से एक सफला एकादशी 2025 15 दिसंबर (सोमवार) को है। पौष मास कृष्ण पक्ष की यह एकादशी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है। इस दिन व्रत रखने से जीवन में सफलता, समृद्धि, पाप नाश और मोक्ष की प्राप्ति होती है। शास्त्रों के अनुसार इस व्रत का पुण्य हजारों अश्वमेध यज्ञों से भी अधिक है!