“हिंदू धर्म केवल मंदिरों की घंटियों में नहीं, बल्कि हवा की हल्की सरसराहट, नदी की लहरों, पर्वतों की स्थिरता, अग्नि की ऊर्जा, सूर्य की रोशनी और चंद्रमा की शीतलता में भी ईश्वर की उपस्थिति को देखने की परंपरा है; यह वह मार्ग है जिसमें व्यक्ति को बाहरी संसार नहीं, बल्कि अपने भीतर के अनंत प्रकाश की खोज करनी होती है। धर्म का उद्देश्य किसी को बाँधना नहीं, बल्कि मुक्त करना है—अहंकार से, अज्ञान से और भय से—ताकि आत्मा अपनी वास्तविक दिव्यता को पहचानकर परमात्मा में लीन हो सके।” जय श्री राम 🥰 जय बजरंगबली हनुमान ❤️ हर हर महादेव 🚩 जय माता दी 🙏 जय श्री खाटू श्याम ❤️ जय श्री राधे कृष्णा 💯