खाना भी मौलिक अधिकार है? | अनुच्छेद 21 Indian Constitution#shorts #Article21#RightToFood #Samvidhan Shorts #Indian Constitution#Ambedkar #KnowledgeReels Description क्या आप जानते हैं कि खाना भी एक मौलिक अधिकार है? भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में दिए गए जीवन के अधिकार के अंतर्गत Right to Food (भोजन का अधिकार) भी शामिल है। इस वीडियो में डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और संविधान की आत्मा के माध्यम से समझिए कि क्यों भूखा रहना असंवैधानिक माना गया है। सुप्रीम कोर्ट ने PUCL बनाम भारत संघ (2001) मामले में स्पष्ट किया कि सम्मानपूर्वक जीवन = भोजन का अधिकार। यह वीडियो हर भारतीय नागरिक को अपने संवैधानिक अधिकारों को जानने और समझने की प्रेरणा देता है। संविधान जानिए, अधिकार पहचानिए।