कालिया नाग का खतरनाक रेस्क्यू 🐍 | बरगद के पेड़ पर मौत से सामना | Hanuman Ji का आशीर्वाद 🙏 जय श्री राम भाइयों 🙏 हम सभी गांव वाले जिस खतरनाक गोय का रेस्क्यू कर रहे थे, उसी दौरान हमें पता चला कि सांप और गोय के बीच लड़ाई हुई थी और एक बेहद जहरीले कालिया नाग ने गोय को मार दिया है। धीरे-धीरे साफ हो गया कि हमारे गांव में जिन जानवरों की मौत हो रही थी, उसके पीछे यही खतरनाक सांप था। आज तो ये कालिया नाग हमारे घर में ही घुस आया, जिसके बाद हम सभी गांव वालों ने मिलकर इसका रेस्क्यू करने का फैसला किया। लेकिन रेस्क्यू से पहले मैं हनुमान जी के मंदिर गया और भगवान से यही प्रार्थना की कि सभी भाई-बहन और उनके माता-पिता सुरक्षित रहें। हनुमान जी से प्रार्थना के बाद जब हम सांप को पकड़ने निकले, तो वह बहुत ही खतरनाक और जहरीला लग रहा था। उसे पकड़ना जरूरी था ताकि वह हमारी गायों और जानवरों को नुकसान न पहुंचा सके। खोज के दौरान अचानक सांप हमारी आंखों के सामने से भागा और बरगद के पेड़ पर चढ़ गया। जब हम लोग भी रेस्क्यू के लिए पेड़ पर चढ़े, तभी सांप ने ऊपर से इतना खतरनाक फन मारा कि हम सभी नीचे गिर गए। क्या इस बार कालिया नाग का रेस्क्यू हो पाएगा? पूरा वीडियो देखें और कमेंट में जरूर बताएं। #shorts #youtubeshorts #snake #kalianag #snakerescue #villagelife #minivlog #viral #trending #foryou #fyp #india