किडनी खराब होने के संकेत और उपाय | Warning Signs of Kidney Failure | Kidney Treatment क्या आप जानते है कि ऐसे कौनसे लक्षण है जो एक किडनी के मरीज में सबसे पहले दिखाई देते है। इस वीडियो में हमने किडनी खराब होने के संकेतों के बारे में बताया है। किडनी का काम शरीर और खून से अनावश्यक और हानिकारक पदार्थों को निकालना है। लेकिन जब किडनियां खराब होने लगती है तो यह हानिकारक पदार्थ शरीर में बढ़ने लगते है जिनकी वजह से लक्षण दिखते है। किडनी की बीमारी की शुरुआत में लक्षण नहीं देखे जाते हैं। किडनी की बीमारी से जुड़े लक्षण 60 से 80 प्रतिशत डैमेज होने के बाद दिखाई देते हैं। इसलिए, जल्द से जल्द किडनी डैमेज के लक्षणों की पहचान करना बहुत महत्वपूर्ण है। किडनी डैमेज के लक्षण: 1. पेशाब में बदलाव: यूरिन के रंग, गंध या मात्रा में बदलाव या पेशाब में ज्यादा झाग आना किडनी डैमेज होने का लक्षण हो सकता है। 2. प्रोटीन की कमी: शरीर से प्रोटीन लॉस की वजह से प्रोटीन की कमी आजाती है। इस वजह से थकान होती है। 3. जी मिचलाना: किडनी फेलियर की वजह से शरीर में अधिक वेस्ट जमा होने लगता है जिसकी वजह से उलटी होने की संभावना होती है। 4. सांस फूलना: किडनी डैमेज का खून के बनने पर असर पड़ता है। शरीर में ऑक्सीजन की कमी होजाती है। इस वजह से किडनी मरीज़ को जल्दी-जल्दी सांस लेना पड़ता है। 5. त्वचा से जुड़े हुए लक्षण: त्वचा लाल होना, खुजली, या पैच किडनी के खराब होने के लक्षण हो सकते है। खून में हानिकारक चीज़ों को बढ़ाने से ये लक्षण देखने को मिलते हैं। 6. वजन कम होना अच्छी डाइट लेने के बवाजूद भी अगर वेट ना बढ़े या वेट कम हो जाए तो ये किडनी के खराब होने के साइन हो सकता है। 7. सर्दी : शरीर में विटामिन-डी की कमी की वजह से किडनी के मरीजों को ज्यादा ठंड लगने लगती है। 8. सूजन : किडनी की बीमारी में खून पतला हो जाता है जिसकी वजह से खून नीचे की तरफ यानी पैर में जमा होने लगता है और इस वजह से पैरों में सूजन देखने को मिलती है। अगर आपको इनमे से कोई लक्षण ज्यादा दिनों तक दिखे तो डॉक्टर से परामर्श करें। किडनी खराब होने के संकेत और उपाय जानने के लिए हमसे संपर्क करें। 𝐅𝐨𝐫 𝐅𝐫𝐞𝐞 𝐂𝐨𝐧𝐬𝐮𝐥𝐭𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐚𝐭 𝐘𝐚𝐯𝐚 𝐀𝐲𝐮𝐫𝐯𝐞𝐝𝐚, 𝐂𝐚𝐥𝐥 +𝟵𝟭 𝟳𝟴𝟯𝟴𝟵𝟵𝟵𝟳𝟳𝟱 𝐀𝐝𝐝𝐫𝐞𝐬𝐬: 𝟔𝟑, 𝐖 𝐀𝐯𝐞 𝐑𝐝, 𝐚𝐛𝐨𝐯𝐞 𝐋𝐮𝐱𝐮𝐫𝐲 𝐀𝐤𝐡𝐚𝐝𝐚, 𝐖𝐞𝐬𝐭 𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛𝐢 𝐁𝐚𝐠𝐡, 𝐍𝐞𝐰 𝐃𝐞𝐥𝐡𝐢, 𝟏𝟏𝟎𝟎𝟐𝟔 #warningsignsofkidneyfailure #kidneytreatment