हनुमान जी की आरती “आरती कीजै हनुमान लला की” भगवान श्री हनुमान जी को समर्पित एक अत्यंत पावन और मंगलकारी आरती है। इस आरती का नियमित पाठ या श्रवण करने से सभी संकट दूर होते हैं, भय और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है तथा जीवन में शक्ति, साहस और आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। हनुमान जी को संकट मोचन, बल, बुद्धि और विद्या के देवता माना जाता है। मंगलवार और शनिवार के दिन इस आरती का विशेष महत्व है। 🙏 आरती करते समय दीप प्रज्वलित करें और श्रद्धा भाव से हनुमान जी का स्मरण करें। 🔸 हनुमान जी की आरती के लाभ: ✔️ भय और बाधाओं से रक्षा ✔️ मानसिक शांति और आत्मबल ✔️ रोग, शत्रु दोष और नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति ✔️ परिवार में सुख-समृद्धि अगर यह भक्ति आरती आपको अच्छी लगे तो 👉 Like करें | Share करें | Channel को Subscribe करें 🚩 जय श्री राम | जय बजरंग बली 🚩