गंगा आरती (Ganga Aarti) माँ गंगा को समर्पित एक भव्य और पवित्र हिंदू अनुष्ठान है, जिसमें शाम को दीप जलाकर, धूप-अगरबत्ती और मंत्रोच्चार के साथ नदी की पूजा की जाती है, जो वाराणसी (Dashashwamedh Ghat), हरिद्वार (Har Ki Pauri), और ऋषिकेश (Parmarth Niketan Ghat) जैसे स्थानों पर विशेष रूप से होती है, जिससे भक्तों को शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है.