प्रेग्नेंसी में बार-बार संबंध बनाना कब हानिकारक हो सकता है ? || pregnancy tips, normal delivery

प्रेग्नेंसी में बार-बार संबंध बनाना कब हानिकारक हो सकता है ? || pregnancy tips, normal delivery

hello देखिए सवाल ये है प्रेग्नेंसी में बार बार संबंध बनाना कब हानिकारक हो सकता है, सुनिए बिल्कुल साफ जवाब दूंगी बिना घुमाए, अगर आपकी प्रेग्नेंसी नॉर्मल है तो संबंध बनाना ज़्यादातर केस में सुरक्षित होता है, लेकिन कुछ खास हालात ऐसे होते हैं जहाँ ये सीधे नुकसान पहुँचा सकता है, पहली चीज़ अगर डॉक्टर ने आपको लो प्लेसेंटा या प्लेसेंटा प्रीविया बताया है तो संबंध बिल्कुल अवॉइड करना चाहिए क्योंकि इससे ब्लीडिंग का रिस्क कई गुना बढ़ जाता है, दूसरी बात अगर सर्विक्स समय से पहले खुल रहा हो जिसे हम सर्वाइकल इनकम्पिटेंस कहते हैं तो बार बार संबंध से प्री टर्म लेबर ट्रिगर हो सकती है, तीसरी बात अगर प्रेग्नेंसी हाई रिस्क हो जैसे जुड़वाँ बच्चे, बार बार पेन, या पानी का रिसाव महसूस होना तो बिल्कुल दूर रहना चाहिए, अगर किसी भी तरह का ब्लीडिंग, पेट में तेज दर्द, चक्कर, या वेजाइनल डिस्चार्ज में बदलाव दिखता है तो तुरंत रुक जाना चाहिए, संबंध में प्रेशर या तेज मूवमेंट्स भी नुकसान पहुँचा सकते हैं खासकर थर्ड ट्राइमेस्टर में क्योंकि गर्भाशय सेंसिटिव हो जाता है, और हाँ अगर इंफेक्शन का शक है, किसी पार्टनर को STD है या बार बार जलन या खुजली हो रही है तो ये प्रेग्नेंसी में बड़ा रिस्क है इसलिए ऐसे समय में दूरी ही सुरक्षा है, निचोड़ ये है आपकी बॉडी अगर सिग्नल दे रही है कि कुछ गलत है तो उसे अनदेखा मत कीजिए, डॉक्टर से क्लीयर ग्रीन सिग्नल मिले तभी रिलेशन बनाइए, माँ और बच्चे की सुरक्षा सबसे पहले है, बाकी प्यार तो इंतज़ार भी कर सकता है, Join this channel to get access to perks:    / @dr.shivam_official