शिव 💗 पार्वती 🔱 Mahadev status video #shivparvati #mahadev #bholenath #mahakal #trending #status हर हर महादेव ✨💗✨ Mahadev status video 🌺💗🙏 #mahadev #mahadevstatus #bholenath #mahakal #trending #shorts #mahadev #bholenath #mahakal #status #trending #search #video #bhakti #song #yt #viral #status #trending #reels #mahadev #bholenath #shiv #omnamahshivaya #ytshorts #mahakal #mahadevstatus #mahakalstatus #shorts काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक शक्ति अनेक शिवशक्ति एक नेत्र अनेक त्रिनेत्र एक। मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं आज अगर मैं खुश हु तो यह अहसास भी तुम्हारा हैं। थामा हुआ हैं हाथ मेरा आपने मुझको मालूम हैं, मेरे हर पल लम्हे में मेरे भोलेनाथ , प्यार तुम्हारा हैं।। बजते हैं डमरू भस्म से होता हैं शृंगार इतने अद्भुत ढंग से सजते हैं महादेव मेरे है मेरे भोलेनाथ ,,, सुख देना तो इतना देना की मन में "अहंकार " न आये और दुःख देना तो बस इतना देना की "आस्था " न चली जाये कोई कहे शिव शंभु और शंकर कोई कहे कैलाशपति , कोई कहे भूतनाथ मैं तो कहु सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ। / @pandavraj7463 खौफ फैला देना मेरे नाम का, कोई पूछे तो कह देना भक्त लौट आया हैं महाकाल का। मेरे महादेव मुझे मरने का कोई तरीका बता दे नहीं तो मेरे दिल से उसकी एक एक याद मिटा दे। तुझे पाने का मैं सोमवार क्या ? प्रतिदिन की उपवास रखु !! सब भूल जाऊ सब त्याग करू तेरे नाम जपु , तुझे याद करू। आसान नहीं हैं नीलकंठ हो जाना विष को गले में रखकर चेहरे पर भोलापन लाना पड़ता हैं। आँख बंद करके मैं इजहार करता हु ए महाकाल मैं आपसे हद से ज्यादा प्यार करता हु। किसी से रखा नहीं अब मैंने वास्ता शिव ही मेरी मंजिल , अब शिव ही मेरा रास्ता। जब फितरत में नशा महाकाल का हो तो, रुतबे में गुरूर तो होगा ही ना। महादेव कहते हैं पल में अमीर हैं पल में फ़कीर हैं अच्छे करम कर ले नादान हैं। यह तो बस तकदीर हैं ना शिकवा तकदीर से ना शिकायत अच्छी महादेव हाल में रखे वही ज़िंदगी अच्छी। गुनाह करके कहा छिपाओगे ये जमीन और आसमान सब उसका ही हैं। मुझे कुर्बानी पसंद हैं पर किसी की मेहरबानी नहीं !!हर हर महादेव !! ना बादशाह बनना हैं न मशहूर होना हैं मुझे बस भोलेनाथ तेरे इश्क़ में चूर चूर होना हैं। या रब.....!! उन्हें भी खुश रखना जो हमे खुश नहीं देख सकते !! Mahakal Shayari मुझे नहीं लगता किसी और के लायक हु में ये प्यार ये ज़िंदगी सब शिव के लिए हैं। शीशा कमजोर बहुत होता हैं मगर सच दिखाने से घबराता नहीं हैं। महादेव शायरी हिंदी महाकाल कहते हैं कभी किसी के चेहरे को नहीं बल्कि उसके दिल क्युकी अगर सफेद रंग में वफ़ा होती तो नमक हर जख्मो की दवा होती। भोलेनाथ तेरी शरण में ही तो बसता हूँ , तुझे ही देखकर तो हसता हूँ। इस दुनिया के जो बंधनो में हैं वो जीव जो हर बंधन से मुक्त हैं वो मेरे शिव हैं। कुछ यु उतर गए हो मेरी रग रग में तुम की खुद से पहले अहसास तुम्हारा होता हैं। मंदिर बंद हैं पर दिल का शिवाला खुला हैं जिसने भोलेनाथ से लगाई प्रीत वो अपने हर गमो को भुला हैं। सिर्फ तुम्हारा साथ चाहिए , बाकि किसी की जरूरत नहीं मुझे हे महादेव। जब दिल को लगती हैं न तभी दिल महादेव से लगता हैं। वक्त बुरा हैं भी गुजर जायेगा ये वक्त पर साथ तेरा हैं ये विश्वास हैं मेरा भोलेनाथ तुझसे ही सारी आस हैं एक तू ही मेरा विश्वास हैं कोई हो या ना हो तू साथ हैं तो सबकुछ मेरे पास हैं। भोले के भक्त हैं हम किसी के गुलाम नहीं हर किसी के समझ में आ जाये आम नहीं हम। कुछ ज्यादा नहीं जानती तेरी भक्ति के बारे में बस तेरे दर पर पहुंच कर मेरा सफर खत्म हो जाता हैं। काल का भी उस पर क्या आघात हैं , जिस बन्दे पर महाकाल का हाथ हैं। शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्वार हुआ अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ भोले शंकर की पूजा करो , ध्यान चरणों में इनके धरो। !! हर हर महादेव !! भोलेनाथ , तुम्हारे रूप में बसते हैं चारो धाम तुम ही हो उज्जैन की सुबह तुम ही हो काशी की शाम। @pandavraj7463 #pandavraj7463 YouTube link 👉 / @pandavraj7463 Instagram link 👉 https://www.instagram.com/pandavraj74... Facebook link 👉 https://www.facebook.com/1Pandavraj74... share chat link 👉 https://sharechat.com/profile/pandavr... #viral #shorts #video #trending #reels #ststus #videos #mahadev #bholenath #mahakal #shiv #shivshambhu #shivsankar #bholenath shorts video #viralvideo #virashorts #ytshorts #ytshortsvideo #harharmahadev #jaishivshambhu #yt #viralshorts #viralreels #viralstatus