GK TRICK | प्रमुख देशों की संसद का नाम याद रखने की ट्रिक, Name of the Parliament of Famous Countries प्रमुख देशों की संसद का नाम याद करने की ऐसी ट्रिक जिसे सिर्फ आपको एक बार ध्यान से समझ लेना है इसके बाद वह कभी नहीं भूलेगी ! Easy and Latest logical formula (Correlation Method) to remember the name of Parliament of important Countries. दोस्तों अगर सच में ट्रिक अच्छी लगी हो तो एक like कर दें । इस Like को मैं आपके द्वारा मुझे दिया गया support एवं प्रोत्साहन समझूँगा । साथ ही इस वीडियो या चैनल का Link ज्यादा से ज्यादा Social Media Platforms जैसे Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram आदि में बने groups में एवं अपने मित्रों के बीच शेयर करें जिससे उन मित्रों को भी फायदा पहुंच सके जो पढ़ना चाहते हैं लेकिन उनके पास पर्याप्त संसाधन एवं सामग्री उपलब्ध नहीं है । ध्यान दें दोस्तों अगर आप दूसरों का भला सोचेंगे तो आप का भला ऊपर वाला खुद करेगा । इसलिए सबकी मदद करें । इस गलतफहमी में ना रहें कि इससे आपके प्रतिद्वंदी बढ़ जाएंगे । अगर मैं ये सोचता तो पढ़ाई करते करते tricks बनाकर सबके साथ शेयर नही करता । इसी तरह के नए Trick का अलर्ट सबसे पहले Free में अपने मोबाइल में प्राप्त करने के लिए इस चैनल को सब्सक्राइब करने के साथ साथ bell 🔔(घंटी) के निशान पर जरूर क्लिक करें अन्यथा नए ट्रिक का अलर्ट आपको नही मिल पायेगा । Hello Friends ! Welcome in this Youtube Channel ! दोस्तों मैंने अपने Exam Preparation के दौरान कुछ GK Tricks बनाए थे एवं कुछ इधर उधर से collect करके याद किये थे । अब वो सारी ट्रिक्स जो मैंने बनाई थी और collect की थी उनको एवं साथ ही कुछ नई tricks बना कर एक वीडियो के रूप में youtube चैनल 'crazy MG tricks' के माध्यम से youtube में अपलोड कर रहा हूँ ताकि ये आपके भी काम आ सके । आप इसे अपने उपयोग में ला सकते हैं जिससे आपके समय की बचत भी होगी और आपको तथ्यों को याद करने के लिए ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ेगी । अब मैं ऐसे ट्रिक्स बना कर शेयर करूँगा एवं इसी के माध्यम से आप सभी से जुड़कर आगे भी परीक्षा की तैयारी करता रहूंगा । उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगा । मेरे द्वारा YouTube के 'CRAZY MG TRICKS' Channel में अपलोड किए गए सभी GK Tricks के Videos को Free में देखने के लिए आप वीडियो के नीचे लाल रंग के Subscribe बटन पर क्लिक कीजिये |लेकिन सब्सक्राइब करने के बाद वहीं पर एक बेल या घंटी का निशान आ जायेगा जिसे आप जरूर क्लिक करें ताकि जब भी मैं कोई नई ट्रिक बनाकर अपलोड करूं तो आपको पता चल जाये और आप इसे देखकर नोट करलें और भविष्य में याद कर सकें ।