भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश कौन हैं? | Justice Surya Kant बने CJI of India | CJI 2025 Update भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस सूर्यकांत (Justice Surya Kant) का नाम तय हो गया है। वर्तमान CJI जस्टिस बी. आर. गवई (Justice B. R. Gavai) के 23 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने के बाद, 24 नवंबर 2025 से जस्टिस सूर्यकांत देश के नए Chief Justice of India (CJI) बनेंगे। 👉 जस्टिस सूर्यकांत ने 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। 👉 वे इससे पहले हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। 👉 अपने न्यायिक फैसलों में वे न्याय, पारदर्शिता और संविधान की गरिमा पर जोर देते हैं। 📚 जानकारी पसंद आए तो वीडियो को LIKE, SHARE और SUBSCRIBE करना न भूलें। #JusticeSuryaKant #CJI2025 #ChiefJusticeOfIndia #SupremeCourt #IndianJudiciary #LatestNews #GyanDarpan