Decode With Sudhir Chaudhary: आज शाम 5 बजे ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया को सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया। ये सिर्फ़ एक लीडर का अंतिम संस्कार नहीं था। ये बांग्लादेश की राजनीति के एक पूरे युग का अंतिम अध्याय था। ढाका के संसद परिसर के ज़िया उद्यान में बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के ठीक बगल में ख़ालिदा ज़िया को सुपर्द-ए-खाक कर दिया गया। ख़ालिदा ज़िया के जनाज़े में शामिल होने के लिए देशभर से 10 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे। लाखों लोगों की ये भीड़ सिर्फ़ श्रद्धांजलि देने नहीं आई थी। ये भीड़ उस दौर को विदा करने आई थी, जिसने बांग्लादेश की राजनीति को तीन दशक तक दिशा दी। अब ज़रा सोचिए अगर 10 लाख की ये भीड़ वोटों में तब्दील हो जाए तो आने वाले चुनावों में बांग्लादेश की क्या तस्वीर होगी? अगर ऐसा हुआ तो बांग्लादेश की राजनीति में इसका असर सांकेतिक नहीं, निर्णायक हो सकता है। पहले ज़मीनी गणित समझिए। बांग्लादेश में लगभग 12 करोड़ वोटर हैं। यानी 10 लाख वोटर सीधे तौर पर किसी एक सीट पर नहीं कई सीटों पर ट्रेंड सेट कर सकते हैं। 10 लाख लोगों की ये भीड़ BNP या Bangladesh Nationalist Party की ज़मीनी पकड़ का शक्तिशाली संकेत है। अगर ये भीड़ वोट में बदली तो 3 बड़े असर होंगे. पहला - BNP को सहानुभूति लहर (Sympathy Wave). ख़ालिदा ज़िया का निधन चुनाव से पहले हुआ है। और ऐसे में उनके बेटे तारिक रहमान को Sympathy Wave का फायदा मिल सकता है: दूसरा - तारिक रहमान की लीडरशिप को वैधता. तारिक रहमान पिछले 17 वर्षों से London में थे और पिछले हफ्तें ही बांग्लादेश लौटे हैं। उनकी मां ख़ालिदा ज़िया के अंतिम स्संकार में इतनी बड़ी भीड़ का पहुंचना ये संदेश देता है कि BNP कैडर को तारिक रहमान फिर से सक्रिय कर सकते हैं। तीसरा - सत्ता पक्ष पर नैरेटिव का दबाव. BNP के पक्ष में अगर ये भावनात्मक समर्थन मतदान तक बना रहता है, तो सत्ता पक्ष को ज़्यादा दबाव झेलना पड़ेगा। वैसे भी तारिक़ रहमान को बांग्लादेश के अगले प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। ख़ालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी ढाका में थे। वहां उन्होंने BNP के कार्यकारी चेयरमैन और ख़ालिदा ज़िया के बेटे तारिक़ रहमान से मुलाकात की। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक निजी पत्र सौंपा। एस. जयशंकर ने Social Media पर Post किया कि 'मुझे पूरा विश्वास है कि बेगम ख़ालिदा ज़िया के विचार और आदर्श, भविष्य में भारत-बांग्लादेश रिश्तों को और मज़बूत बनाएंगे।' बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया का मंगलवार को 80 साल की उम्र निधन हो गया था। ख़ालिदा ज़िया तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और BNP की मज़बूत नेता रहीं। इन्हें 'बैटल ऑफ़ बेगम्स' की अहम धुरी माना जाता है। #Decode #DecodeWithSudhirChaudhary #KhaledaZiaFunral #SJaishankarBangladeshVisit #TariqueRahman #KhaledaZiaZanaza #SJaishankar #SudhirChaudhary DD News is India’s 24x7 news channel from the stable of the country’s Public Service Broadcaster, Prasar Bharati. It has the distinction of being India’s only terrestrial cum satellite News Channel. Launched in 2003, DD News has established a reputation for delivering balanced, fair, and accurate news. Subscribe: For more news, go to: / ddnews Follow DD News on social media: ► WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaJ8... ►English Twitter: / ddnewslive ►Hindi Twitter: / ddnewshindi ►Facebook: / ddnews ►Instagram: / ddnews_official ►Website: https://ddnews.gov.in