सिंधु घाटी सभ्यता के प्रमुख स्थलों की संपूर्ण जानकारी!#gk #history #upsc #rrb #ntpc #india सिंधु घाटी सभ्यता (Indus Valley Civilization) भारत की सबसे प्राचीन और विकसित सभ्यताओं में से एक थी। इस शॉर्ट्स वीडियो में जानिए इससे जुड़े सबसे महत्वपूर्ण तथ्यों और प्रश्नों को जो हर परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं। 📌 ये वीडियो खास तौर पर RRB NTPC, SSC, UPSC, Railway, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बनाया गया है। 📚 दिन का एक सवाल — एक शानदार तथ्य! 📥 ऐसे ही और वीडियो के लिए चैनल को Like, Share और Subscribe ज़रूर करें। #HistoryShorts #SindhuGhatiSabhyata #IndusValleyShorts #GKInHindi #RRBNTPC2025 #SSC2025 #AncientHistoryGK sindhu ghati sabhyata shorts indus valley civilization shorts harappan civilization gk sindhu sabhyata short video ancient history shorts harappa mohenjodaro gk indian history shorts gk in hindi shorts history shorts for exam harappan culture facts sindhu valley short gk ancient india gk shorts upsc history shorts ssc gk shorts rrb ntpc history shorts indus valley civilization indus valley civilization,indian history,सिंधु घाटी,सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और तथ्य,ancient history,sindhu ghati,history of indus valley civilization,history,historic india,prachin bhartiya sabhyata,india,civilization,sabhyata,hadappa civilization,harappa,sindhu ghati ki sabhyata in hindi,sindhu ghati ki sabhyata in hindi,sindhu ghati sabhyata,सिन्धु घाटी सभ्यता,hadappa,sindhu sabhyata,hadappa sabhyata,the harappa civilization indus valley civilization in hindi sindhu ghati sabhyata harappan civilization indus valley civilization gk sindhu sabhyata questions harappan culture ancient indian civilization indus valley civilization upsc sindhu ghati sabhyata mcq harappa and mohenjodaro indus valley civilization facts indus valley civilization for ssc rrb ntpc indus valley questions indus civilization one liner gk सिन्धु सभ्यता हड़प्पा सभ्यता सिन्धु घाटी सभ्यता Indus Valley Civilization Hadappa Civilization Harappa Civilization Sindhu Ghati Ki Sabhyata In Hindi सिन्धु घाटी सभ्यता (3300 ईसापूर्व से 1700 ईसापूर्व तक, परिपक्व काल: 2550 ई.पू. से 1750 ई.पू.) विश्व की प्राचीन नदी घाटी सभ्यताओं में से एक प्रमुख सभ्यता है। जो मुख्य रूप से दक्षिण एशिया के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में, जो आज तक उत्तर पूर्व अफगानिस्तान ,पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम और उत्तर भारत में फैली है। प्राचीन मिस्र और मेसोपोटामिया की प्राचीन सभ्यता के साथ, यह प्राचीन दुनिया की सभ्यताओं के तीन शुरुआती कालक्रमों में से एक थी, और इन तीन में से, सबसे व्यापक तथा सबसे चर्चित। सम्मानित पत्रिका नेचर में प्रकाशित शोध के अनुसार यह सभ्यता कम से कम 8000 वर्ष पुरानी है। यह हड़प्पा सभ्यता के नाम से भी जानी जाती है। इसका विकास सिंधु और घघ्घर/हकड़ा (प्राचीन सरस्वती) के किनारे हुआ। हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, कालीबंगा, लोथल, धोलावीरा और राखीगढ़ी इसके प्रमुख केन्द्र थे। दिसम्बर 2014 में भिरड़ाणा को सिंधु घाटी सभ्यता का अब तक का खोजा गया सबसे प्राचीन नगर माना गया है। ब्रिटिश काल में हुई खुदाइयों के आधार पर पुरातत्ववेत्ता और इतिहासकारों का अनुमान है कि यह अत्यंत विकसित सभ्यता थी और ये शहर अनेक बार बसे और उजड़े हैं। 7 वीं शताब्दी में पहली बार जब लोगो ने पंजाब प्रांत में ईटो के लिए मिट्टी की खुदाई की तब उन्हें वहां से बनी बनाई इटे मिली जिसे लोगो ने भगवान का चमत्कार माना और उनका उपयोग घर बनाने में किया उसके बाद 1826 में चार्ल्स मैसेन ने पहली बार इस पुरानी सभ्यता को खोजा। कनिंघम ने 1856 में इस सभ्यता के बारे में सर्वेक्षण किया। 1856 में कराची से लाहौर के मध्य रेलवे लाइन के निर्माण के दौरान बर्टन बंधुओं द्वारा हड़प्पा स्थल की सूचना सरकार को दी। इसी क्रम में 1861 में एलेक्जेंडर कनिंघम के निर्देशन में भारतीय पुरातत्व विभाग की स्थापना की गयी। 1902 में लार्ड कर्जन द्वारा जॉन मार्शल को भारतीय पुरातात्विक विभाग का महानिदेशक बनाया गया। फ्लीट ने इस पुरानी सभ्यता के बारे में एक लेख लिखा। 1921 में दयाराम साहनी ने हड़प्पा का उत्खनन किया। इस प्रकार इस सभ्यता का नाम हड़प्पा सभ्यता रखा गया व दयाराम साहनी को इसका खोजकर्ता माना गया। यह सभ्यता सिन्धु नदी घाटी में फैली हुई थी इसलिए इसका नाम सिन्धु घाटी सभ्यता रखा गया। प्रथम बार नगरों के उदय के कारण इसे प्रथम नगरीकरण भी कहा जाता है। प्रथम बार कांस्य के प्रयोग के कारण इसे कांस्य सभ्यता भी कहा जाता है। सिन्धु घाटी सभ्यता के १४०० केन्द्रों को खोजा जा सका है जिसमें से ९२५ केन्द्र भारत में है। ८० प्रतिशत स्थल सरस्वती नदी और उसकी सहायक नदियों के आस-पास है। अभी तक कुल खोजों में से ३ प्रतिशत स्थलों का ही उत्खनन हो पाया है । नए शोध में सिंधु घाटी सभ्यता से भगवान शिव और नाग के प्रमाण मिले है उस आधार पर कहा गया है कि यह सभ्यता निषाद जाती भील से संबंधती रही होगी #Sindhucivilization #HistoricIndia #HadappaSabhyata Your Queries🔎:- Sindhu ghati ki sabhyata in Hindi indus valley civilization सिंधु घाटी सभ्यता indian history सिंधु घाटी सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और तथ्य ancient history End of the Civilization universal facts sindhu ghati Sindu Ghati Ki Sabhyata In Hindi history of indus valley civilization The Lost Civilization History Historic India Mohenjo Daro Hadappa Harappa History India Sindhu Ghati Sabhyata Sindhu Sabhyata The Hadappa Civilization