#OPalanhare #LagaanCover #SmuleCover #BollywoodMusic #IndianMusic #CoverSong #PrayerSong #Lagaan #VocalCover #Bhajan All rights to original singers, creators & music label company and no copyright infringement intended. Original Song Credits Movie: Lagaan Singers: Lata Mangeshkar & Udit Narayan Composer: A.R. Rahman Lyricist: Javed Akhtar Album Release Date: 2001 Music Label: Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd. ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं हमरी उलझन, सुलझाओ भगवन तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं तुम्हें हमका हो संभाले तुम्हें हमरे रखवाले तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं चन्दा में, तुम्हें तो भरे हो चांदनी सूरज में उजाला तुम्हीं से ये गगन है मगन तुम्हें तो दिए हो इसे तारे भगवन, ये जीवन तुम्हें ना संवारोगे तो क्या कोई सँवारे ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं जो सुनो तो कहे प्रभुजी हमरी है बिनती दुखीजन को, धीरज दो हारे नहीं वो कभी दुखसे तुम निर्बल को, रक्षा दो रह पाएं निर्बल सुख से भक्ति को, शक्ति दो भक्ति को, शक्ति दो जग के जो स्वामी हो इतनी तो अरज सुनो हैं पथ में, अंधियारे दे दो वरदान में उजियारे ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं #bhajan