Naya Saal | Radha Naam jap | Happy New year | Nav Varsh Ki Shubhkamnaye | Welcome 2026 | Radheshyam

Naya Saal | Radha Naam jap | Happy New year | Nav Varsh Ki Shubhkamnaye | Welcome 2026 | Radheshyam

नए साल की शुरुआत अगर राधा नाम जप से हो जाए तो बात ही कुछ और है। इस छोटे से वीडियो में हम सब मिलकर प्रेम से राधा नाम का संकीर्तन कर रहे हैं, ताकि आने वाला साल भक्ति, शांति और राधेश्याम की कृपा से भर जाए। राधा नाम जपते‑जपते मन हल्का हो जाता है, चिंताएँ दूर होती हैं और भीतर एक मीठी सी शांति उतरती है, जैसे मन वृंदावन की गलियों में खो गया हो। जो भी यह जप सुन रहा है, उसके जीवन में श्री राधा रानी और श्री श्यामसुंदर की अपार कृपा बरसे, यही प्रार्थना है। वीडियो को अंत तक सुनकर बस एक बार मन से बोल दो – राधे राधे… जय जय श्री राधे श्याम। #JaiShriRadhe #RadhaNaamJap #RadhaRaniBhakti #RadheRadhe #RadhaKrishna #NewYearBhakti #BhaktiReel #SpiritualShorts #VrindavanVibes