Article 5 in Indian Constitution|| Anuchchhed 5| #shorts #short #article #shortsfeed #news #shortvideo #viralshorts #citizenship #citizen @gsnut भारतीय संविधान के भाग 2 में अनुच्छेद 5 से 11 तक में नागरिकता के बारे में चर्चा की गई है। अनुच्छेद 5 के अनुसार अगर कोई व्यक्ति भारत का मूलनिवासी है तो उसे नागरिकता के लिए 3 में से कोई एक शर्त पूरी करनी होगी।। जिसमें पहली शर्त है कि उसका जन्म भारत में हुआ हो। दूसरी शर्त है उसके माता पिता में से किसी एक का जन्म भारत में हुआ हो। तीसरी शर्त है वह संविधान लागू होने से पांच वर्ष पहले भारत में रह रहा हो।।