16 दिसंबर से शुरू हो रहा है खरमास! इन 30 दिनों में भूलकर भी ना करें ये काम! #kharmaas #hindutradition 🔥 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है खरमास! शुक्र ग्रह भी होंगे अस्त | जानिए क्या-क्या करना है मना 🔱 खरमास शुरू होने वाला है और इसी के साथ शुक्र ग्रह भी अस्त हो रहे हैं। 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक सभी मांगलिक और शुभ कार्यों पर रोक मानी जाती है। ✨ क्या-क्या नहीं करना चाहिए? • शादी, रोका, ग्रह प्रवेश • नया बिज़नेस शुरू करना • नई दुकान खोलना • मकान खरीदना • गाड़ी खरीदना • किसी बड़े शुभ कार्य की शुरुआत 🕉 कब खत्म होगा खरमास? ✔️ 14 जनवरी 2026 को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। ✔️ उसी दिन से सभी शुभ, मांगलिक और नए कार्य शुरू किए जा सकते हैं। अगर आप कोई बड़ा फैसला लेना चाहते थे, तो बस 14 जनवरी का इंतज़ार कर लें — समय आपके पक्ष में हो जाएगा। 👇 कमेंट में बताएं — क्या आप भी किसी शुभ काम की प्लानिंग कर रहे थे? #kharmaas #shukraast #hindutradition #religiousfacts #astrologyfacts #dharam #spiritualvideo #hindinews #viralshorts #trendingnews