"जय बजरंग बली जी" मंगलवार के पावन दिन पर हनुमान जी की कृपा आप सभी पर बनी रहे। जो भी भक्ति - भाव से हनुमान जी का स्मरण करता है, उसके जीवन से भय, दुःख और सारी बाधाएं स्वतः दूर हो जाती हैं। आज हनुमान जी की शक्ति, साहस और सेवा भाव से प्रेरणा लेकर अपने शुभ दिन की शुरुआत करें। "पवन तनय संकट हरण मंगल मूर्ति रूप, राम लखन सीता सहित हृदय बसहु सुर भूप ।। 🌹 जय श्री राम भक्त हनुमान 🚩