Ghar Mein Padharo Gajanan ji

Ghar Mein Padharo Gajanan ji

आज के इस वीडियो में हम भगवान गणेश जी का बहुत ही प्यारा और लोकप्रिय भजन "घर में पधारो गजानंद जी मेरे घर में पधारो" प्रस्तुत कर रहे हैं। गणेश जी बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता हैं। इस भजन को सुनने से मन को शांति मिलती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। अगर आपको यह भजन पसंद आए तो कृपया वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। भजन के बोल (Lyrics Preview): घर में पधारो गजानंद जी, मेरे घर में पधारो। रिद्धि सिद्धि लेकर आओ विनायक, मेरे घर में पधारो॥​भजन के बोल (Lyrics Preview): घर में पधारो गजानंद जी, मेरे घर में पधारो। रिद्धि सिद्धि लेकर आओ विनायक, मेरे घर में पधारो॥