खण्ड-अ : (बहुविकल्पीय प्रश्न) 20 अंक निर्देश: नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। सही विकल्प चुनकर उसे OMR उत्तर-पत्रक पर चिह्नित करें : 1. "जब फ्रांस छींकता है, बाकी यूरोप को सर्दी-जुकाम हो जाता है।" यह कथन किसका है? (A) मेटरनिख (B) ज्यूसेपे गैरीबाल्डी (C) नेपोलियन बोनापार्ट (D) ऑटो वॉन बिस्मार्क 2. जर्मनी के एकीकरण में मुख्य भूमिका किसकी थी? (A) विलियम प्रथम (B) ऑटो वॉन बिस्मार्क (C) ज्यूसेपे गैरीबाल्डी (D) कावूर 3. ब्रिटेन में 'कार्न ला' समाप्त करने का क्या मुख्य कारण था? (A) जनसंख्या में वृद्धि (B) उद्योगपतियों एवं शहरियों का विरोध (C) कार्न आयात पर नियंत्रण (D) कृषि उत्पादों की अधिकता 4. 'अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष' की स्थापना कब हुई थी ? (A) 1940 (B) 1942 (C) 1943 (D) 1944 5. 'गुलामगिरी' नामक पुस्तक किस प्रकार की समस्या से सम्बन्धित है? (A) जाति व्यवस्था (B) साम्प्रदायिकता (C) अस्पृश्यता (D) बाल विवाह 6. बेल्जियम की सामुदायिक सरकार में किसके मध्य (A) विभिन्न सामाजिक समूहों के मध्य सत्ता की साझेदारी है? (C) केन्द्रीय और राज्य सरकारों के मध्य (B) शासन के विभिन्न अंगों के मध्य (D) राज्य सरकार एवं सामुदायिक सरकार के मध्य 7. महिला आरक्षण अधिनियम, 2023 में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को निम्नलिखित में से किस संस्था को दिया गया है? 1 (A) लोक सभा (B) विधान सभाएँ. (C) दिल्ली विधान सभा (D) उपरोक्त सभी 8. साम्प्रदायिकता की समस्या कब प्रारम्भ होती है? (A) धर्म को राष्ट्र का आधार मान लिया जाए। (B) किसी धर्म को राजनीति से जोड़ दिया जाए। (C) सभी धर्मों का समान आदर किया जाए। (D) (A) और (B) दोनों। 9. भारत में कितने राष्ट्रीय राजनीतिक दल हैं? (A) चार (B) पाँच (C) छ: (D) सात (A) उत्तरदायी शासन 10. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध लोकतंत्र से नहीं है? (C) स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन (B) बहुसंख्यकों का शासन (D) कानून के समक्ष समानता 11. निम्नलिखित में से किस प्रान्त में सीढ़ीदार (सोपानी) खेती की जाती है? (A) पंजाब (B) हरियाणा (C) उत्तर प्रदेश के मैदान (D) उत्तराखण्ड 12. भारतीय वन्य जीवन (रक्षण) अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया? (A) 1970 (B) 1972 (C) 1974 (D) 1976 13. झारखण्ड में स्थित कोडरमा निम्नलिखित में से किस खनिज का अग्रणी उत्पादक है? (A) बॉक्साइट (B) कोयला (C) लौह अयस्क (D) अभ्रक 14. काली मिट्टी में मुख्य रूप से कौन-सी फसल उगायी जाती है? (A) रबर (B) मक्का (C) कपास (D) चावल 17. दुग्ध उत्पादन क्रिया को किस क्षेत्रक में सम्मिलित किया जाता है? (A) प्राथमिक (B) द्वितीयक (C) तृतीयक (D) चतुर्थक 18. निम्नलिखित में से कौन ऋण के औपचारिक स्रोतों में शामिल है? (A) बैंक (B) साहूकार (C) नियोक्ता (D) व्यापारी 19. भारत में कौन केन्द्रीय सरकार की तरफ से करेंसी नोट जारी करता है? (A) भारतीय रिजर्व बैंक (B) भारत सरकार (C) राज्य सरकार (D) राज्यपाल 20. विश्व के देशों में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा निवेश का सबसे अधिक सामान्य तरीका है - (A) नई कम्पनियों की स्थापना (B) स्थानीय कंपनियों को खरीद लेना (C) स्थानीय कंपनियों से साझेदारी करना (D) विकासशील देशों पर कब्जा कर लेना खण्ड 'ब': (वर्णनात्मक-1) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 80 शब्दों में दीजिए। 1. प्रथम विश्व युद्ध के बाद हुई आर्थिक महामंदी का भारत पर क्या प्रभाव पड़ा? अथवा विश्व अर्थव्यवस्था के उदय के दो कारण लिखिए। 2. भारत में राजनीतिक दलों के कोई दो मुख्य कार्य लिखिए। अथवा भारत में लोकतंत्र की किन्हीं दो चुनौतियों का उल्लेख कीजिए। 3. उत्पत्ति के आधार परं संसाधनों के प्रकार बताइए। अथवा जैव-विविधता क्या है? यह मानव जीवन के लिए क्यों उपयोगी है? 4. खुली बेरोजगारी और प्रच्छन्न बेरोजगारी के बीच अन्तर स्थापित कीजिए। अथवा विकास में ऋण की भूमिका का विश्लेषण कीजिए। (वर्णनात्मक-II) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए। 5.सत्याग्रह का क्या अर्थ है? महात्मा गाँधी द्वारा चलाए गए किन्हीं दो सत्याग्रह आन्दोलनों का वर्णन कीजिए। अथवा असहयोग आन्दोलन कब चलाया गया? इसका क्या अर्थ है? इसके कोई दो मुख्य कारण लिखिए। 6. भारत में संघीय व्यवस्था की किन्हीं चार विशेषताओं का वर्णन कीजिए। अथवा बेल्जियम की शासन व्यवस्था का वर्णन कीजिए। 7. संसाधन का अर्थ बताते हुए इनके वर्गीकरण को समझाइए। अथवा गैर-परम्परागत ऊर्जा संसाधन क्या होते हैं? किन्हीं दो का वर्णन कीजिए। 8. आर्थिक गतिविधियों को कितने क्षेत्रकों में बाँटा गया है? सभी की व्याख्या करें। अथवा वैश्वीकरण से आप क्या समझते हैं? आलोचनात्मक विश्लेषण कीजिए। (मानचित्र सम्बन्धी प्रश्न) 9 (A). निम्नलिखित स्थानों को भारत के दिए गए मानचित्र में चिह्न द्वारा नाम सहित दर्शाइए। सही नाम तथा सही अंकन हेतु 1/2 + 1/2 अंक निर्धारित हैं। (i) वह स्थान जहाँ 1929 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन हुआ। (ii) वह स्थान जहाँ सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ हुआ। (iii) वह जनपद जहाँ जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड हुआ। (iv) वह स्थान जहाँ गाँधी जी ने नमक बनाना प्रारम्भ किय (v) वह जनपद जहाँ चौरी-चौरा की घटना घटी थी। निर्देश: दिए गए भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए : (B). (i) भारत के किसी एक रेल प्रखण्ड के मुख्यालय को चिह्न द्वारा नाम समहित 1 (ii) दामोदर नदी चिह्न द्वारा नाम सहित। (iii) पश्चिम बंगाल का एक कोयला क्षेत्र चिह्न द्वारा नांम सहि (iv) भारत के पश्चिमी तट पर स्थित एक पत्तन (बन्दरगाह) चिह्न द्वारा नाम सहित)। (v) गुजरात का एक सूती वस्त्रोद्योग का एक केन्द्र चिह्न द्वारा नाम सहित।