भारत ने रचा इतिहास! जीता पहला विमेंस ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप 2025

भारत ने रचा इतिहास! जीता पहला विमेंस ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप 2025

भारत की बेटियों ने दुनिया को दिखा दिया कि जज़्बा हो तो कोई रोक नहीं सकता! कोलंबो में खेले गए पहले विमेंस ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने नेपाल को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच न हारने वाली भारतीय टीम ने शुरुआत से लेकर फाइनल तक अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया। खुला शरिर की 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन की पारी, कप्तान TC दीपिका की शानदार कप्तानी और टीम के जज़्बे ने इस जीत को और भी खास बना दिया। भारत अब महिला क्रिकेट में लगातार दो बड़े खिताब जीतकर दुनिया को बता चुका है — ये है भारतीय बेटियों का सुनहरा दौर! 🇮🇳🔥 #India #WomenCricket #BlindT20WorldCup #TeamIndia #CricketNews #SportsUpdate #IndianWomen #T20WorldCup2025 #BreakingNews #TrendingNews #Shorts #Reels #ViralNews #CricketShorts #IndiaWins #HistoryCreated #ProudMoment #WomenPower