हाल ही में बीता 1 मई पूरी दुनिया में 'Mayday' यानि 'मजदूर दिवस ' के नाम से जाना जाता है. किसी भी समाज के विकास में मजदूर वर्ग ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 'इतिहास के पन्ने ' के इस अंक में नीलांजन बात कर रहे हैं श्रमिक दिवस और मजदूरों के हक़ों की आवाज को बुलंद करने वाले विरोध प्रदर्शनों की भूमिका की।