🇮🇳 "वंदे मातरम्! आज़ादी के 78 साल – गर्व, बलिदान और भारत की शान" भारत के स्वतंत्रता दिवस पर हम नमन करते हैं उन वीरों को जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगाकर हमें आज़ादी दिलाई। 15 अगस्त सिर्फ एक तारीख़ नहीं, यह हमारी पहचान, हमारी विरासत और हमारी शक्ति का प्रतीक है। आइए, इस महान दिन पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि भारत को और ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। जय हिंद! 🇮🇳 --- #15August #IndependenceDay #VandeMataram #JaiHind #BharatMataKiJai #Freedom #India #AzadiKaAmritMahotsav #ProudToBeIndian