Kya option trading band ho raha hai| F&O Trading ban in india| Sebi F&O Trading Rules

Kya option trading band ho raha hai| F&O Trading ban in india| Sebi F&O Trading Rules

नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका ट्रेड गुरु चैनल में, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर काफ़ी वायरल हो रही हैं और सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है वो खबर है, क्या फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रैडिंग बेन होने जायेगी। क्या ऑप्शन ट्रैडिंग पर 30 प्रतिशत टैक्स देना पड़ेगा। क्या ऑप्शन ट्रैडिंग के प्राइस बढ़ने वाले हैं । क्या डैली एक्सपायरी बंद हो जायेगी । तो दोस्तो आपको इन सारे सवालों के जवाब इस वीडियो में मिलेंगे इसलिए इस वीडियो को पूरा जरूर देखिये वीडियो का कोई भाग छूटे नहीं। आप सभी ये तो जानते ही हैं की कोरोनाकाल के बाद भारत में सबसे ज्यादा जिस तरफ लोगो का रुझान बढ़ रहा है वो है स्टॉक मार्केट। कोरोना के बाद स्टॉक मार्केट में लाखों लोगों ने डीमैट अकाउंट खोले और ट्रैडिंग स्टार्ट किया। लाखो नए डीमैट अकाउंट खोले गए ओर कई गुना नए ट्रेडर्स मार्केट में आए , जो नए ट्रेडर्स आए वो बिना किसी अनुभव ओर नॉलेज के ट्रैडिंग स्टार्ट कर दी। शॉर्ट कट ज्यादा पैसे कमाने के लालच में न्यू ट्रेडर्स ऑप्शन ट्रैडिंग करने लगे हैं। जिस कारण न्यू ट्रेडर्स अपने मेहनत की कमाई को ऑप्शन ट्रैडिंग में उड़ा देते हैं। सेबी ने भी बताया है कि 90 प्रतिशत ट्रेडर्स लॉस बुक करते है। प्रॉफिट का रेशों बहुत कम है। इसी समस्या का समाधान किया जा रहा है ताकि रीटेल ट्रेडर्स को ऑप्शन ट्रैडिंग से दूर किया जा सके। या न्यू ट्रेडर्स अंधाधुन ऑप्शन ट्रैडिंग ना करें। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि सेबी ऑप्शन ट्रैडिंग को बेन नहीं करने वाली है बल्कि सेबी ने विचार किया है कि ऑप्शन लॉट साइज को बढ़ाया जाएगा और प्रीमियम को भी ज्यादा देना होगा। ऑप्शन ट्रैडिंग को बेन करने की खबर फेक न्यूज है। सेबी कभी भी ऑप्शन ट्रैडिंग को बेन नहीं करेगी। दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो वीडियो को लाईक और चैनल सब्सक्राइब कर लिजिए ताकि इसी प्रकार के शेयर बाजार संबंधी लेटेस्ट जानकारी आपको रोजाना प्राप्त हो सके। Thanks for watching ट्रेड गुरु।