#RepublicDay #IndependenceDay Hindi Lyrics~ हो हो हो हो हो हो (मैं मर भी जाऊँ तो वतन ये याद रहेगा सदियों से है आबाद और आबाद रहेगा)×2 (मिट्टी में है जो इसकी महक और न कहीं)×2 (मेरी खून का हर कतरा जिंदाबाद कहेगा)×2 मैं मर भी जाऊँ तो वतन ये याद रहेगा ख्वाब से भी है बड़ी मेरे देश की कहानी बाजुओं में इतना दम की पलट दे रवानी कितनों ने लुटा दी इसकी शान में जवानी एक पल न सोचूँ जान भी गंवानी पहुँच कहीं भी मैं मेरी पहचान रहेगा मेरी देश का तिरंगा मेरी शान रहेगा मिट्टी मै है जो इसकी महक और न कही मिट्टी मै है जो इसकी महक और न कही मेरी खून का हर कतरा जिन्दा बाद रहेगा मेरी खून का हर कतरा जिन्दा बाद रहेगा मै मर भी जाऊ तो वतन ये याद रहेगा कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी दुनिया मै अलग बात है हमारी कितने है धर्म कितने भाषाएँ पर एकता न तुटती हमारी पर एकता न तुटती हमारी मै मर भी जाऊ तो वतन ये याद रहेगा सदियों से है आबाद और आबाद रहेगा मै मर भी जाऊ तो वतन ये याद रहेगा सदियों से है आबाद और आबाद रहेगा • Link for Karaoke 👇 • Watan Yaad Rahega Karaoke with Lyrics | Ja... • Link For Another Patriotic Songs Mashup Lyrics 👇 • Patriotic Songs Mashup Lyrics | Special Me...